आखिरी मिलन °•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•° जीते जी तो शायद हम मिल ना पाएंगे तुमको सामने देखने के अरमाँ ही रह जाऐंगे जिस्म का क्या वो तो खाक में ही मिलना है सबको राख हो गंगा घाट पर जाना है आज वादा है तुमसे कहीं ना मिले तो वहीं मिल पाएंगे मिलकर जल में गंगा मैया के अधूरे सफर को पूरा कर जाऐंगे खत्म होती कहानी की नई शुरुआत होगी खाक जिस्म होगा तो क्या रूह तो साथ होगी जिंदगी के अंधेरों से निकल रोशनी में खो जाऐंगे बस इक दूजे के ही हो जाऐंगे। । -Anshula Thakur 💕 #Akhiri_milan #ganga #latenightthoughts #anshulathakur #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #universaltruth #last_wish