Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे कहें कि कैसे जीते है, फिजिक्स कैमिस्ट्री और म

कैसे कहें कि कैसे जीते है,
फिजिक्स कैमिस्ट्री और मैथ्स में डूबे हैं।
बाहर ही निकले थे डिफरेंसिएशन से,
कि फिर इंटीग्रेशन में हम डूबे थे।
संभालते रहे हम इनर्शिया को एक्सिस पर,
कि एंगुलर मोमेंटम में फिर हम भटके थे ।
देखो ना कैसे इनॉर्गेनिक कैसे रटी थी,
कि सुबह उठ कर ऑर्गेनिक से ये मिल बैठी।
क्या सोचा था कि मैट्रिक्स कितनी ईजी होगी,
पर डिटरमाइनेंट ने सब वो भ्रम था तोड़ा।
अल्फा बीटा और गामा जैसे ग्रीक लेटर पढ़ कर,
भूल बैठे थे हम खुद के रिश्ते नाते।
जीवन के 2 साल जेईई को दे कर,
तोड़ दिए थे हमने बंधन सबसे।
था तो सिर्फ वो 2 साल का समय,
पर सिलेक्शन होने पर था आराम।
पर जब सिलेक्शन न हो आपका अगर,
तो 6 साल सिर्फ रहता मन में एक गिल्ट।
सो मोहब्बत करो तुम जेईई से,
पर जीवनसंगिनी न इसको बनाना।
सिलेक्शन हुआ हो या नहीं,
पर जीवन के रास्ते तुम बंद न करना।

©Shubham36 #nightshayari #life #Jee #Engineering #iit #success #Failure
कैसे कहें कि कैसे जीते है,
फिजिक्स कैमिस्ट्री और मैथ्स में डूबे हैं।
बाहर ही निकले थे डिफरेंसिएशन से,
कि फिर इंटीग्रेशन में हम डूबे थे।
संभालते रहे हम इनर्शिया को एक्सिस पर,
कि एंगुलर मोमेंटम में फिर हम भटके थे ।
देखो ना कैसे इनॉर्गेनिक कैसे रटी थी,
कि सुबह उठ कर ऑर्गेनिक से ये मिल बैठी।
क्या सोचा था कि मैट्रिक्स कितनी ईजी होगी,
पर डिटरमाइनेंट ने सब वो भ्रम था तोड़ा।
अल्फा बीटा और गामा जैसे ग्रीक लेटर पढ़ कर,
भूल बैठे थे हम खुद के रिश्ते नाते।
जीवन के 2 साल जेईई को दे कर,
तोड़ दिए थे हमने बंधन सबसे।
था तो सिर्फ वो 2 साल का समय,
पर सिलेक्शन होने पर था आराम।
पर जब सिलेक्शन न हो आपका अगर,
तो 6 साल सिर्फ रहता मन में एक गिल्ट।
सो मोहब्बत करो तुम जेईई से,
पर जीवनसंगिनी न इसको बनाना।
सिलेक्शन हुआ हो या नहीं,
पर जीवन के रास्ते तुम बंद न करना।

©Shubham36 #nightshayari #life #Jee #Engineering #iit #success #Failure