Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ मै आ रहा हूँ तेरे आँचल तले, तेरे ममता के प्यार

माँ मै आ रहा हूँ तेरे आँचल तले,
तेरे ममता के प्यार मे खिचे,
तेरे बिन कोई नही, तुझसे बड़ा कोई समझदार नही,
तु बिन पढ़े,बिन लिखे समझती है मेरा दर्द,
तेरे जैसा कोई हमदर्द नही,
मैं छोड़ दिया उन गलियो को माँ,
जिसमे किसी का दिदार होता था,
मोड़ लिया मैने अपना रुख उन राहो से,
जिनमे उनके चापो का झनकार होता था,
माँ मै आ रहा हूँ,
क्योकि तुझसे बड़ा कोई धाम नही,
तुझसे बड़ा किसी का नाम नहीं।
तेरे  सेवा  से बड़ा  कोई  काम  नहीं  
  girl,s voice
माँ मै आ रहा हूँ तेरे आँचल तले,
तेरे ममता के प्यार मे खिचे,
तेरे बिन कोई नही, तुझसे बड़ा कोई समझदार नही,
तु बिन पढ़े,बिन लिखे समझती है मेरा दर्द,
तेरे जैसा कोई हमदर्द नही,
मैं छोड़ दिया उन गलियो को माँ,
जिसमे किसी का दिदार होता था,
मोड़ लिया मैने अपना रुख उन राहो से,
जिनमे उनके चापो का झनकार होता था,
माँ मै आ रहा हूँ,
क्योकि तुझसे बड़ा कोई धाम नही,
तुझसे बड़ा किसी का नाम नहीं।
तेरे  सेवा  से बड़ा  कोई  काम  नहीं  
  girl,s voice
mukeshojha3954

Mukesh Ojha

New Creator