सच तो असली किरदार में छुपा हुआ है पर्दे पर तो झूठ ही फिल्माया जा रहा है !! वाह वाही हो रही दो लोग की महफ़िल में , बड़ी शिद्दत से बेआबरू किया जा रहा है !! इश्क़ थी मुझे कभी किसी के माशूका से, कुछ ऐसे हर दिल को समझाया जा रहा है!! मर्ज तो मिली है हर किसी को अपनो से, मरहम गैरों के द्वारा ही लगाया जा रहा है !! #yqbaba #yqdidi #gazal #justathought #smallthings #kismat #truth