*ज़रुरी नहीं इश्क का इजहार किया जाये..... *खामोशी से किसी की DP देखना भी इश्क है.... 😷😍 अक्सर सूखे हुए होंठों से ही होती हैं मीठी बातें.. प्यास बुझ जाये तो अल्फ़ाज़ और इंसान दोनों बदल जाया करते हैं........ न चाहकर भी मेरे लब पर ये फ़रियाद आ जाती है... 🌝 ऐ चाँद सामने न आ तुम्हें देखकर किसी की याद आ जाती है.... मेरे ख्याल,मेरी सोच मे तू अब भी मौजूद है, मेरे ख्वाब,मेरी नींद में अब भी तेरा वजूद है……. वक़्त ने कोशिश की मगर भुला न पायी कभी, सिमटी हुयी तन्हाई में भी एक तू ही मौजूद है…….. आपको प्यार छुपाने की बुरी आदत है ....... ,और हमें प्यार जताने की बुरी आदत है ...... राह चलते तनिक उनसे, कभी नजर क्या चुराई, नजरों में ही उनकी , अपन चोर हो गए हैं..... बसाना ही है , तो दिल में बसाओ, नयनों का क्या भरोसा, कब नीर संग बहा देंगे.... कलतक खाली प्लाट सा लगता था ये दिल आवारा ..... इसपे हूशन-आशिकी के अब, कई फ्लोर हो गए हैं.... 🤔#निशीथ🤔 ©Nisheeth pandey लगभग साढ़े चार साल के बाद पेंटिंग बनाई ....☺ ____________👍 *ज़रुरी नहीं इश्क का इजहार किया जाये..... *खामोशी से किसी की DP देखना भी इश्क है.... 😷😍 अक्सर सूखे हुए होंठों से ही