Nojoto: Largest Storytelling Platform

#हां_मुझे_इश्क़_है.. तुम्हारे काले घुंघराले बाल स

#हां_मुझे_इश्क़_है..

तुम्हारे काले घुंघराले बाल से,
तुम्हारे गुड्डा - गुड़िया वाले रुमाल से ,
तुम्हारे धूप में होते उस लाल गाल से ।
हां मुझे इश्क़ है.......

तुम्हारे हर उस शक भरे सवाल से ,
तुम्हारे उस बेमतलब के बवाल से ,
तुम्हारे गुस्से के बाद उस मलाल से m
हां मुझे इश्क़ है......

तुम्हारे दुपट्टे के हर एक छोर से ,
तुम्हारे गले में पड़ी उस काली डोर से ,
तुम्हारे नैनों के उस गुलाबी कोर से ,
तुम्हारे दिल के उस मनचले शोर से ।
हां मुझे इश्क़ है........

तुम्हारे साथ गुज़रे उस सफर से ,
तुम्हारे अब तक के प्यार के असर से ,
तुम्हारे बुढ़ापे में झुकी अब उस कमर से ,
तुम्हारे प्यार में जो पी सकते थे उस ज़हर से ।
हां मुझे इश्क़ है.........
हां मुझे इश्क़ है ।। #हां_मुझे_इश्क़_है..

तुम्हारे काले घुंघराले बाल से,
तुम्हारे गुड्डा - गुड़िया वाले रुमाल से ,
तुम्हारे धूप में होते उस लाल गाल से ।
हां मुझे इश्क़ है.......

तुम्हारे हर उस शक भरे सवाल से ,
#हां_मुझे_इश्क़_है..

तुम्हारे काले घुंघराले बाल से,
तुम्हारे गुड्डा - गुड़िया वाले रुमाल से ,
तुम्हारे धूप में होते उस लाल गाल से ।
हां मुझे इश्क़ है.......

तुम्हारे हर उस शक भरे सवाल से ,
तुम्हारे उस बेमतलब के बवाल से ,
तुम्हारे गुस्से के बाद उस मलाल से m
हां मुझे इश्क़ है......

तुम्हारे दुपट्टे के हर एक छोर से ,
तुम्हारे गले में पड़ी उस काली डोर से ,
तुम्हारे नैनों के उस गुलाबी कोर से ,
तुम्हारे दिल के उस मनचले शोर से ।
हां मुझे इश्क़ है........

तुम्हारे साथ गुज़रे उस सफर से ,
तुम्हारे अब तक के प्यार के असर से ,
तुम्हारे बुढ़ापे में झुकी अब उस कमर से ,
तुम्हारे प्यार में जो पी सकते थे उस ज़हर से ।
हां मुझे इश्क़ है.........
हां मुझे इश्क़ है ।। #हां_मुझे_इश्क़_है..

तुम्हारे काले घुंघराले बाल से,
तुम्हारे गुड्डा - गुड़िया वाले रुमाल से ,
तुम्हारे धूप में होते उस लाल गाल से ।
हां मुझे इश्क़ है.......

तुम्हारे हर उस शक भरे सवाल से ,