Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन मस्तिष्क को करे पावन आया है वो माह सुहावन हरे भ

मन मस्तिष्क को करे पावन
आया है वो माह सुहावन
हरे भरे पेड़ों के बीच 
झूल रही हैं मां झूला 
जय माता दी
जय माता दी
गूंज रहा है भारत में 
लगा हैं दरबार माता का 
सोनाडीह , कटरा विंध्याचल में
तुम भी रटो,मैं भी रतू
जय माता दी,जय माता दी  
सारे बोलो जय माता दी

©siddharthkealfaz
  #navratri #siddharth_ke_alfaz #jaymatadi