Nojoto: Largest Storytelling Platform

"दहेज" सबसे बड़ा अभिशाप या गुनाह लेकिन आजकल इस दु

"दहेज"
सबसे बड़ा अभिशाप या गुनाह 
लेकिन आजकल इस दुनिया इसे कोई बुरा नहीं मानता 
जिसे जितना मिले उतना कम ही लगता है 
किसी के मां- बाप ना जाने कितने सपने और 
किस तरह से अपनी बेटी को विदा करता है 
लेकिन फिर भी दहेज के लालची लोग 
एक बेटी को बेटी नहीं व्यापार समझते हैं ।
ना जाने एक बेटी कितना कुछ अपनी जिंदगी में सहती हैं 
फिर भी उसे ही हर बात की सजा मिलती हैं ।
12/11/22
⏰6:17 p.m.
@ubaidakhatoon✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui #Ubaidakhatoon #ubaidawrites 
#Mustread #Dahej
"दहेज"
सबसे बड़ा अभिशाप या गुनाह 
लेकिन आजकल इस दुनिया इसे कोई बुरा नहीं मानता 
जिसे जितना मिले उतना कम ही लगता है 
किसी के मां- बाप ना जाने कितने सपने और 
किस तरह से अपनी बेटी को विदा करता है 
लेकिन फिर भी दहेज के लालची लोग 
एक बेटी को बेटी नहीं व्यापार समझते हैं ।
ना जाने एक बेटी कितना कुछ अपनी जिंदगी में सहती हैं 
फिर भी उसे ही हर बात की सजा मिलती हैं ।
12/11/22
⏰6:17 p.m.
@ubaidakhatoon✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui #Ubaidakhatoon #ubaidawrites 
#Mustread #Dahej