"दहेज" सबसे बड़ा अभिशाप या गुनाह लेकिन आजकल इस दुनिया इसे कोई बुरा नहीं मानता जिसे जितना मिले उतना कम ही लगता है किसी के मां- बाप ना जाने कितने सपने और किस तरह से अपनी बेटी को विदा करता है लेकिन फिर भी दहेज के लालची लोग एक बेटी को बेटी नहीं व्यापार समझते हैं । ना जाने एक बेटी कितना कुछ अपनी जिंदगी में सहती हैं फिर भी उसे ही हर बात की सजा मिलती हैं । 12/11/22 ⏰6:17 p.m. @ubaidakhatoon✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Mustread #Dahej