Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसा नहीं हैं की में अकेला हूं, किसी की बहुत खूबसूर

ऐसा नहीं हैं की में अकेला हूं,
किसी की बहुत खूबसूरत यादें हैं मेरे पास,
फर्क क्या करना वो साथ हो या ना हो!
उसकी भीगी हुई सांसों के शाए है मेरे साथ।

माना थोड़ा मुश्किल होता है,
गैर मन से मुस्कुराना,
मगर हमने वादा किया था मुस्कुराने का,
हम फिर भी मुस्कुराए है "आकाश"

©Pawan Singh Prajapati
  ऐसा नहीं हैं की में अकेला हूं,
किसी की बहुत खूबसूरत यादें हैं मेरे पास,
फर्क क्या करना वो साथ हो या ना हो!
उसकी भीगी हुई सांसों के शाए है मेरे साथ।

माना थोड़ा मुश्किल होता है,
गैर मन से मुस्कुराना,
मगर हमने वादा किया था मुस्कुराने का,

ऐसा नहीं हैं की में अकेला हूं, किसी की बहुत खूबसूरत यादें हैं मेरे पास, फर्क क्या करना वो साथ हो या ना हो! उसकी भीगी हुई सांसों के शाए है मेरे साथ। माना थोड़ा मुश्किल होता है, गैर मन से मुस्कुराना, मगर हमने वादा किया था मुस्कुराने का, #shayri #SAD #muskurahat #sath #yad #sadShayari #vada #विचार #nojohindi #SAYE #ajela

4,946 Views