Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 07) " शाल्य

White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 07)

" शाल्या ! मैं काम करना चाहता हूं। घर पर कितना बैठूं ? मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है कि मैं तुम पर यूं बोझ बन कर बैठ गया हूं। " वनराज शाल्या के पास जा कर कहता है।
" क्या.....? तुम होश में तो हो ? तुम्हें पता है न तुम घर के बाहर तक नहीं निकल सकते और तुम काम करने की बात कर रहे हो ? " शाल्या गुस्से और चौंकते हुए कहती है।
" मैं अब ऐसे नहीं रह सकता ! मेरा भी मन करता है कि मैं पैसे कमाऊं,  तुम्हारा ख्याल रखूं, अपने बल पर कुछ करूं। " वनराज शाल्या के घुटनों के पास बैठ कर कहता है।
" मैं कैसे तुम्हें समझाऊं ? तुम घर से बाहर नहीं निकल सकते हो, अगर किसी ने तुम्हें मेरे साथ देख लिया तो लोग तरह - तरह के सवाल करेंगे सब मुझे गलत भी समझेंगे। " शाल्या परेशान हो कर कहती है।

©Royal Anayel Queen #good_night  'लव स्टोरीज' लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी
White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 07)

" शाल्या ! मैं काम करना चाहता हूं। घर पर कितना बैठूं ? मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है कि मैं तुम पर यूं बोझ बन कर बैठ गया हूं। " वनराज शाल्या के पास जा कर कहता है।
" क्या.....? तुम होश में तो हो ? तुम्हें पता है न तुम घर के बाहर तक नहीं निकल सकते और तुम काम करने की बात कर रहे हो ? " शाल्या गुस्से और चौंकते हुए कहती है।
" मैं अब ऐसे नहीं रह सकता ! मेरा भी मन करता है कि मैं पैसे कमाऊं,  तुम्हारा ख्याल रखूं, अपने बल पर कुछ करूं। " वनराज शाल्या के घुटनों के पास बैठ कर कहता है।
" मैं कैसे तुम्हें समझाऊं ? तुम घर से बाहर नहीं निकल सकते हो, अगर किसी ने तुम्हें मेरे साथ देख लिया तो लोग तरह - तरह के सवाल करेंगे सब मुझे गलत भी समझेंगे। " शाल्या परेशान हो कर कहती है।

©Royal Anayel Queen #good_night  'लव स्टोरीज' लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी