खुशियों का शहर देना ए खुदा जिसमें पापा का इकलौता प्यार हो मां मेरी जमीं है तो आप पूरा आसमां हो मां मेरी ख़्वाब है तो आप पूरा हक़ीक़त हो कहां से या क्या - क्या करूं तारीफ़ मैं आपकी मेरी बीच दरिया में डूबती कस्ती का सहारा हो मैं आपका ऊंगली पकड़कर चलना सीखी थी याद है मुझे वो बचपन कितना हंसी था न जब मुझे अपने कंधों पर बैठा पूरा आंगन घुमाया करते थे वो एहसास मेरे अंतर्मन में आज भी तस्वीर बनकर दिल के हर कोने में मौजूद है कोई धूप मुझे मुरझा न दे कोई भंवरे आकर मुझे छु न जाए मेरा ख्याल पापा इतना क्यूं रखा करते हो ज़रा सी खरोच क्या अा गई मुझे आप क्यूं मुस्कुराना ही भूल जाते हो अनकही राहों पर परछाई बनकर हमेशा मुश्किलों में साथ रहते हो पापा मेरे लिए कितना कुछ करते हो Plz read my captions 👇 ((((( ❤️❤️ Love you papa❤️❤️)))) __________________________________________________________________________________________________ किसी ने सच ही कहा है पिता बिल्कुल नीम के पत्तों के जैसे होते है होते बहुत कड़वे है लेकिन छाया हमेशा ठंडी देते हैं ... ।।