यह वही लोग हैं जो पालघर में हुए संतों की निर्मम हत्या पर मौन थे . यह वही लोग हैं जो अरनव गोस्वामी और उनके परिवार पर हुए हमलों को लेकर चुप्पी साधे थे . यह वही लोग हैं जो हरियाणा में हुए सो कॉल्ड शांति दूतों द्वारा एक लड़की की हत्या पर चुप थे. अर्नब गोस्वामी के चैनल पर बोलने से किसी परिवार की हत्या के जुर्म में महाराष्ट्र पुलिस अरेस्ट कर रही है . अगर चैनल पर बोलना इतनी बड़ी समस्या है तो फिर ओवैसी और उनके भाई का देश और समाज के बीच भड़काऊ भाषण देना क्या उन्हें arrest नहीं होना चाहिए.. आज अर्नब गोस्वामी के arrest होने पर जो लोग फुदक रहे हैं यह सब वही सो कॉल्ड सेकुलर लोग हैं ... मीडिया के ऊपर होने वाली ऐसी घटना हमारे देश के चौथे स्तंभ को तोड़ने के जैसा है अर्थात केंद्र सरकार एवं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को इस पर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए ... जय हिंद जय भारत. #yqdidi #nationaldoctorsday