Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ इतन बडा कर्ज क्यों दे दीया आपने मुझ जैसे अब

माँ   इतन बडा कर्ज क्यों  दे दीया
आपने
मुझ जैसे अबोध को स्वयं की
सिराहने जगह देकर
किस तरह राहत दू मैं खुद को
आपके,
शायद पहाड़ों के जैसे
विशाल  ऋण से.....

मां ने उत्तर दिया
तुम कब बड़ा हुआ
तम आज भी उत्ता हिं तो है
उतना छोटा जितना तुम्हे 
मैने जन्म दीया था
जब तुम बड़े हो  जाओगे
फिर स्वयं का नाम विश्व को बता देना
ऐसी है मेरी माँ #nojotohindi#liifequotes#nojotoquotes#writer#poem#poetry#mother#love
माँ   इतन बडा कर्ज क्यों  दे दीया
आपने
मुझ जैसे अबोध को स्वयं की
सिराहने जगह देकर
किस तरह राहत दू मैं खुद को
आपके,
शायद पहाड़ों के जैसे
विशाल  ऋण से.....

मां ने उत्तर दिया
तुम कब बड़ा हुआ
तम आज भी उत्ता हिं तो है
उतना छोटा जितना तुम्हे 
मैने जन्म दीया था
जब तुम बड़े हो  जाओगे
फिर स्वयं का नाम विश्व को बता देना
ऐसी है मेरी माँ #nojotohindi#liifequotes#nojotoquotes#writer#poem#poetry#mother#love
ravichandra4805

Ravi Chandra

New Creator