मीठे बोल (दोहा - छंद) *********************** बोलो भाषा प्रेम की ,प्रेम बड़ा अनमोल। पल मे मन को जीत ले, बोल प्रेम के बोल।। वाणी ऐसी बोलना, मन को जो ले जीत । मीठी वाणी बोल नर, औ र बढ़ेगी प्रीत।। शीतल मनको रख सदा, भाषा मीठी बोल । अपने मन को शांत कर, मनकी आँखें खोल ।। भाषा से होती हमे, मानव की पहचान। मीठी भाषा से सदा , बढ़े व्यक्ति की शान।। मीठी वाणी बोल कर, जग को जीता जाए। मीठी वाणी ही उमा, मन में प्रेम जगाए।। ©Uma Vaishnav #doha #मीठेबोल