Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुलाब के फूल को काटने से तोड़ कर फेंक दिया जाए। तो

गुलाब के फूल को काटने से तोड़ कर फेंक दिया जाए। तो नीचे पड़े गुलाब को भी लोग गुलाबी बोलेंगे। फूलों की भी अपनी किस्मत होती है। कुछ गले का हार बनते हैं। तो कुछ मैयत पर जाते हैं। पूछा एक गुलाब ने दूसरे गुलाब से। कि तुम्हें हार मिला और मुझे मैयत। तो गुलाब ने कहा गुलाब से। मैंने उस दर्द को झेला है। जब 2 इंच की सुई मेरे बीचो-बीच सीने को चीर कर चली गई। उसके बाद मुझे मुकाम हासिल हुआ है। जिंदगी से लड़ते रहिए सफर जारी रखिए। हारने की सोचना भी मत परिस्थिति चाहे जो भी हो। जय समाजवाद।
adeshrathi5662

Adesh Rathi

New Creator

गुलाब के फूल को काटने से तोड़ कर फेंक दिया जाए। तो नीचे पड़े गुलाब को भी लोग गुलाबी बोलेंगे। फूलों की भी अपनी किस्मत होती है। कुछ गले का हार बनते हैं। तो कुछ मैयत पर जाते हैं। पूछा एक गुलाब ने दूसरे गुलाब से। कि तुम्हें हार मिला और मुझे मैयत। तो गुलाब ने कहा गुलाब से। मैंने उस दर्द को झेला है। जब 2 इंच की सुई मेरे बीचो-बीच सीने को चीर कर चली गई। उसके बाद मुझे मुकाम हासिल हुआ है। जिंदगी से लड़ते रहिए सफर जारी रखिए। हारने की सोचना भी मत परिस्थिति चाहे जो भी हो। जय समाजवाद।

42 Views