मैं भी अकेला यहां कहां जी पा रहा हूँ, तेरी यादों में घूट घूट के मरे जा रहा हूँ। माना कि मुझे,तुम्हें छोड़ कर नहीं आना था, रूढ़ीवादी समाज से टकराना था। पर तुमने भी तो मेरा साथ नहीं दिया, सपने दिखाकर तुमने मुँह फेर लिया। शायद इसी वजह से लवर्स का प्यार सफल नहीं हो पा रहा, हजारों झूठी कसमें व वादें दिखाकर सब एक दूजे से अलग हो रहा है। ##crazy in love.