White पल पल से बुनता हुआ आज है.. घडियो कि टिक टिक से गुंजता आज है.. खुशियों कि सौगात भी आज है.. गमो का कारवां भी आज है.. सवालों का जवाब भी आज है.. और गुनाहो का मंजर भी आज मै है.. मंजिल कि निवं आज से है.. ख्वाबो का आशियाना आज से है.. वक्त का पहिया आज का ही हिसाब रखता है कल परसो बित गया बात गई.. आज क्या है,कैसे है,कहा है..?? आज पर उठे ये कई सवाल है.. आज के वक्त का आज साथ ना दिया तो कल का सवेरा भी अंधेरा सा लगेगा.. यही घडी है संभाल ने कि संवरने कि अक्सर बिखरा हुवा वक्त समेटने का हिसाब मांगता है. पल पल का वक्त आज से शुरु हो के आज तक ही खत्म हो जाता है..अब अभि और आज ही B'Couz_FOREVER TODAY IS BEST DAY 😀 ©Mysterious vision #GoodMorning 😀