कह तो दिया कोई वास्ता नहीं तुमसे, पर दिल में वही चाहत की हल्की सी कसक आज भी है..! सिमटे बांहों की वो हल्की सी महक आज भी है..! जानती हुँ वो तड़पता है, मेरे दिल के लिए , कहता कुछ भी नहीं, बस देखता है, एक छोटी सी आरज़ू लिए हुए ! एक उम्मीद की डोरी है, जो कभी टूटती नहीं ! टूटकर भी जो टूटी न कभी, एक डोरी से बंधी एक बंधन आज भी है...! वो चाहत की मीठी सी कसक, वो इबादत, वो अपनापन आज भी है...! उस दिल पे हाँ मेरा ठिकाना आज भी है..! आज भी है...!! #येदिल #आजभीहै #yqlove #चाहत //आज भी है... // कह तो दिया कोई वास्ता नहीं तुमसे, पर दिल में वही चाहत की हल्की सी कसक आज भी है..! सिमटे बांहों की वो हल्की सी महक आज भी है..!