Nojoto: Largest Storytelling Platform

I'm not looser जो कहते हैं मैं लूजर हो,त

          I'm not looser
जो कहते हैं मैं लूजर हो,तो कहने दो
जो समझते हैं कि मैं लूजर हों,तो समझने दो।
मैं ना बोलूंगा,ना मैं समझाऊंगा 
इंतजार करो,मैं करके दिखाऊंगा
मैं जानता हूं,कि मैं क्या हूं,
ये जमाने को बतलाऊंगा।

ये वो लोग हैं जो मुझको चिंगारी देते हैं
आग जब मुझको लगती है।
तो कुछ कर जाने की हिम्मत 
फिर मुझमे जुटती है।।
 
तब लात मारता हूं ऐशो आराम को
जिंदगी में कुछ करने के लिए मैं पढ़ने बैठ जाता हूं।
देखकर आकाश को प्रण करता हूं,
सूरज चांद सितारों की तरह चमकने की
मैं भूल जाता हूं सब कुछ,
बस याद लक्ष्य को रखता हूं।। ✍️ नीलम विश्वकर्मा 
🧑‍🎓🧑‍🎓🧑‍🎓🧑‍🎓🧑‍🎓🧑‍🎓🧑‍🎓🧑‍🎓🧑‍🎓🧑‍🎓

©Andaaz bayan 
  #Khilna 
#looser