पहुँच जाते हैं चलते चलते उस नगरी में, जहाँ रोशन रहता है शामियाना ख़्वाबों के चरागों से, जी लेते हैं ज़िन्दगी के उन हसरत ए पलों में, जो आ जाया करते है नींदनगरी में अक्सर। पिरो लेते हैं उन अधूरे अरमानों को, जो हक़ीक़त में तो शायद पूरे न हो, मगर गुलिस्तां ज़रूर बना लेते हैं, उन मुरझाये फूलों से, शब की उस नींदनगरी में। #yqdidi #yqbaba #yqnazm #yqhindi #yqchallenge