हाँ जानती हूँ.. हर बार मुझे याद करना.. मुश्किल होता है आपको... मगर एक बार तो सोचा होता... मैं भी हूँ... जो आपका राह देखती हूँ... हर बार दिल दुखाते हो... फिर कहते हो..... तुम तो मेरी सब कुछ हो...😠 तुम्हें याद होगा, मैने तुम्हें एक नाम दिया था ! " प्रेम "और किया था तुम्हारा सम्बोधन अपने प्रेम से! खैर तुम मेरे ही हो पर मेरे नही..!! हाँ,इसलिये मैने तुम्हें नही