मिला नहीं मिला नहीं, जो अब तक, कभी तो मिल जाएगा। मुरझा गया जो फूल है, कभी तो खिल जाएगा। सिला नहीं कोई ज़ख्म , तो क्या कभी तो सिल जाएगा। कि तेरे फैसले से तो, पहाड़ भी हिल जाएगा। रास्ते में साहिल तेरा, राग गुनगुनाएँगा। मिला नहीं, जो अब तक, कभी तो मिल जाएगा। ©Gunja Agarwal #MilaNahi #nojatohindi #nojatoquotes