Nojoto: Largest Storytelling Platform

हारना नहीं यूं ही ज़िन्दगी से हारा नहीं करते ये क़

हारना नहीं यूं ही ज़िन्दगी से हारा नहीं करते
ये क़दम यूं ही बेवज़ह रोका नहीं करते
राह तो लंबी है.. सफ़र ख़तम हुआ है कहां
एक मोड़ पर थककर..यूं बैठा नहीं करते
इस धूप से न घबरा.. बादल भी कभी छाया देंगे तुझे
कभी बारिशों की बूंदें भी.. राहों में मिलेंगी तुझे
इन राहों के मंज़रो को देख ले.. राहों से गुज़रते हुए
इन छूटी हुई राहों से.. दोबारा गुज़रा नहीं करते
एक एक लम्हा समेटते जा.. इन राहों पे जो मिलेंगे तुझे
जब मंज़िल पर पहुंचोगे तुम.. तब वहां से देखना
भूली हुई यादों में कभी.. ये दस्तक देंगे तुझे
आंखों में आसूं भी होंगे.. और चेहरे पर मुस्क़ान भी
बस सब्र रख यूं मायूस हुआ नहीं करते
बस सब्र रख यूं मायूस हुआ नहीं करते

©Swati kashyap #PoetInYou #हारना नहीं# स्वरचित#nojoto#nojotohindi#nojotopoetry#nojotowriters#nojotonews
हारना नहीं यूं ही ज़िन्दगी से हारा नहीं करते
ये क़दम यूं ही बेवज़ह रोका नहीं करते
राह तो लंबी है.. सफ़र ख़तम हुआ है कहां
एक मोड़ पर थककर..यूं बैठा नहीं करते
इस धूप से न घबरा.. बादल भी कभी छाया देंगे तुझे
कभी बारिशों की बूंदें भी.. राहों में मिलेंगी तुझे
इन राहों के मंज़रो को देख ले.. राहों से गुज़रते हुए
इन छूटी हुई राहों से.. दोबारा गुज़रा नहीं करते
एक एक लम्हा समेटते जा.. इन राहों पे जो मिलेंगे तुझे
जब मंज़िल पर पहुंचोगे तुम.. तब वहां से देखना
भूली हुई यादों में कभी.. ये दस्तक देंगे तुझे
आंखों में आसूं भी होंगे.. और चेहरे पर मुस्क़ान भी
बस सब्र रख यूं मायूस हुआ नहीं करते
बस सब्र रख यूं मायूस हुआ नहीं करते

©Swati kashyap #PoetInYou #हारना नहीं# स्वरचित#nojoto#nojotohindi#nojotopoetry#nojotowriters#nojotonews