ऑनलाइन ज़िंदगी बिताने लगे सभी, ऑफलाइन से दूरी हो गई। अजनबियों को पास ले आई, अपनों से बस औपचारिकता रह गई। इमोजी भेजकर असलियत छुपाना, जैसे अब सबकी मजबूरी हो गई। कहीं काम आसान बनाया, कहीं ना जाने कितनों को निकम्मा कर गई। तकनीकी के कई नुकसान हुए तो फ़ायदे भी जीवन में अनेकों मिलें हैं। समय का सदुपयोग करना सीखा तो दुरूपयोग के भी गुण इसी से सीखें है। 🎀 Challenge-444 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 🎀 रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 🎀 अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।