खुदा ने यक़ीनन बख़्शी होंगी मुझे मेरे हक़ की नीदें झूठे वादे तेरे मगर मुझे सोने नहीं देते ये ख्याल भी आता है कि अब अपना लूं मैं किसी को पर वो सच्चे वादे मेरे किसी और का होने नहीं देते.. ©KaushalAlmora Song of the night : हर जुल्म ( सज्जाद अली) साहिल पे खड़े हो तुम्हें क्या गम,चले जाना मैं डूब रहा हूँ , अभी डूबा तो नहीं हूँ.. #वादे #diffrence #रोजकाडोजwithkaushalalmora #love