Nojoto: Largest Storytelling Platform

#CivilServicesDay नौकरी से बड़ी कोई सजा ही नहीं,

#CivilServicesDay  नौकरी से बड़ी कोई सजा ही नहीं,
और कितने कैंपेन है पता ही नही,
इतने मनाएं है त्योहार मैने बिना फास्टिंग किए,
की कौन सा बच गया ये पता ही नही।
यूं तो हर रोज है लॉगिन डे,
 एक्टिव डे  को कोई देखा ही नहीं।
आप छुट्टी जाएं तो बिजनेस लॉस,
पर अपने बारे में सोचा ही नहीं,
स्टाफ मांगो तो कहेंगे मैनेज कर लो,
पर इस कमी को कभी आंका ही नही,
इतनी बार टीम मीटिंग, और फोन पे बात करेंगे
की कितना समय खा गए ये जांचा ही नहीं।
आप जो टेंशन देकर  हमें डिस्टर्ब करते है,
इस लॉस को कभी बैंक ने देखा ही नहीं,
काम तो हम ईमानदारी से करते है,
इनका पिटारा कभी भरा ही नही।
नौकरी से बड़ी कोई सजा ही नहीं
कितने कैंपेन है पता ही नही।

©Ranjeet Sharma #Dussehra2021
#CivilServicesDay  नौकरी से बड़ी कोई सजा ही नहीं,
और कितने कैंपेन है पता ही नही,
इतने मनाएं है त्योहार मैने बिना फास्टिंग किए,
की कौन सा बच गया ये पता ही नही।
यूं तो हर रोज है लॉगिन डे,
 एक्टिव डे  को कोई देखा ही नहीं।
आप छुट्टी जाएं तो बिजनेस लॉस,
पर अपने बारे में सोचा ही नहीं,
स्टाफ मांगो तो कहेंगे मैनेज कर लो,
पर इस कमी को कभी आंका ही नही,
इतनी बार टीम मीटिंग, और फोन पे बात करेंगे
की कितना समय खा गए ये जांचा ही नहीं।
आप जो टेंशन देकर  हमें डिस्टर्ब करते है,
इस लॉस को कभी बैंक ने देखा ही नहीं,
काम तो हम ईमानदारी से करते है,
इनका पिटारा कभी भरा ही नही।
नौकरी से बड़ी कोई सजा ही नहीं
कितने कैंपेन है पता ही नही।

©Ranjeet Sharma #Dussehra2021