#MessageOfTheDay हर रोज कुछ ख्वाहिशें अधूरी रह जाती हैं उसी ख्वाहिश को कल फिर से जीना है आज से हार गए तो क्या हुआ कल की जीत के जश्न के लिए जीना है आज मैंने टूटा तारा बन कईयों की ख्वाहिशें पूरी की हैं कल का आसमान में चमकता तारा बनने के लिए जीना है जिंदगी आसान तो नहीं पर नामुमकिन भी नहीं इसीलिए हर काम को मुमकिन करने के लिए जीना है ©Reeju Kamboj कुछ ख्वाहिशें...... #जीना_भी_जरुरी_है #Nojoto #nojoto2021 #nojotohindi #meri_kalam_se #meridairy_mera_ehsas #Messageoftheday