Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसा तुम्हारा स्वेटर बुनना है वैसा ही मेरा कविता ल

जैसा तुम्हारा स्वेटर बुनना है
वैसा ही मेरा कविता लिखना है,
तुम धागे से धागा मिलाती हो, 
और मैं अक्षर से अक्षर,
तुम कुछ चमकीले सितारे
लगाती हो,
और मैं कुछ अलंकार,
तुम्हारे हाथ में सलाई है
मेरे हाथों में कलम है,
फर्क बस इतना है,
तुम्हारी स्वेटर तन को
 शीत से बचाती है, 
और मेरी कविता मन
को तन्हाई से बचाती हैं,

- नागेंद्र गुर्जर कवि #kavita #kavinagendragurjar
#hindipoetry #kavy #sahitya
#kavi #hindi
जैसा तुम्हारा स्वेटर बुनना है
वैसा ही मेरा कविता लिखना है,
तुम धागे से धागा मिलाती हो, 
और मैं अक्षर से अक्षर,
तुम कुछ चमकीले सितारे
लगाती हो,
और मैं कुछ अलंकार,
तुम्हारे हाथ में सलाई है
मेरे हाथों में कलम है,
फर्क बस इतना है,
तुम्हारी स्वेटर तन को
 शीत से बचाती है, 
और मेरी कविता मन
को तन्हाई से बचाती हैं,

- नागेंद्र गुर्जर कवि #kavita #kavinagendragurjar
#hindipoetry #kavy #sahitya
#kavi #hindi