Nojoto: Largest Storytelling Platform

चिड़िया का बच्चा जब अपने घोंसले से पहली बार बाहर न

चिड़िया का बच्चा जब अपने घोंसले से पहली बार बाहर निकलता है तो उसके पंखों में जान नहीं होती है | वह उड़ने की कोशिश करता है लेकिन जरा सा उड़ कर गिर जाता है, लेकिन हार नहीं मानता है और फिर से उड़ने की कोशिश करता है लेकिन फिर से गिर जाता है | एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि कई बार वह गिरता है लेकिन वो उड़ने की कोशिश करना बिल्कुल नहीं छोड़ता है और एक समय ऐसा आता है जब वह खुले आकाश में उड़ता है |

तो आप को अगर जिंदगी में उड़ना है तो गिरना सीख लो… क्योंकि हो सकता है आप एक बार नहीं, बल्कि कई बार गिरोगे, लेकिन आपको गिरकर फिर उठना है और फिर से उड़ना है | क्योंकि जीत आपको गिरकर उठने से नहीं बल्कि फिर से उड़ने से मिलेगी |

©Srivastava Rajti
  #fall
#NojotoWritingPrompt 
#NojotoPromptWriting