Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुली खुली हवाए और तुमसे "मिलने" का मज़ा पास आने

खुली खुली हवाए और तुमसे "मिलने"  का मज़ा 
पास आने का तेरे और "लबों" को  छूने का नशा 

नशा शराब  में नहीं हैं,  यह  तो  नयनो  की अदा 
खिला खिला है मौसम उस पर  सावन  का मज़ा 

पीते है ग़म भुलाने को साथी,दुनिया  की हैं जफ़ा 
इश्क़ ना कर तू "कृष्णा", इश्क़ है बस एक सज़ा 

दिल चीर कर दिखलाया उसने,  तस्वीर यह जुदा 
क़त्ल हो गए हम इश्क़ में की  साथी है वो बेवफ़ा  #अल्फाज_ए_कृष्णा 
#जफ़ा #वफा #मजा #सजा #अदा #जुदा #नशा
खुली खुली हवाए और तुमसे "मिलने"  का मज़ा 
पास आने का तेरे और "लबों" को  छूने का नशा 

नशा शराब  में नहीं हैं,  यह  तो  नयनो  की अदा 
खिला खिला है मौसम उस पर  सावन  का मज़ा 

पीते है ग़म भुलाने को साथी,दुनिया  की हैं जफ़ा 
इश्क़ ना कर तू "कृष्णा", इश्क़ है बस एक सज़ा 

दिल चीर कर दिखलाया उसने,  तस्वीर यह जुदा 
क़त्ल हो गए हम इश्क़ में की  साथी है वो बेवफ़ा  #अल्फाज_ए_कृष्णा 
#जफ़ा #वफा #मजा #सजा #अदा #जुदा #नशा
krishvj9297

Krish Vj

New Creator