एक तरफ है Bollywood ki Legendary Choreographer. सरोज खान जी जिन्होंने, माधुरी दीक्षित, श्री देवी, ऐश्वर्या रॉय, कंगना, करीना, प्रियंका, करिश्मा और भी कई एक्ट्रेसेस का अपनी कोरियोग्राफी से उनका कॅरियर चमकाया। सरोज खान जी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में सब डांस का गुरु मानते है, बाल से मास्टर जी तक का सफर तय किया अपनी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया। और एक तरफ है Bollywood Industry ke दबंग, भाईजान सलमान खान जो Talented Actor or Singers जो अपने दम पर Industry में आते अपने असली talent के साथ अपनी मेहनत से जो सफलता पाते है लेकिन, सलमान खान उनका अच्छा खासा Carrier बर्बाद करते है उनको धमकियां देते है। जैसे विवेक ओबेरॉय, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड में भी सलमान का नाम आ रहा है की सलमान ने सुशांत से फिल्मे छीन ली थी। कभी भारत मे काले हिरन का शिकार करते है, कभी रोड पर सोये हुए करीब मजदूरों पर गाड़ी चढ़ा देते है तो कभी दुसरो किसी से गाली गलोच करते है हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कलाकारों का सपोर्ट करते है तो कभी हिन्दू धर्म का मजाक बनाते है। और खुद को Being Human कहते है। फिर भी बहुत फेन्स और फॉलोवर्स है, नाम है, शौहरत है, घमंड भी बहुत है लेकिन, इंसान महान दिखावे की शान ओ शौकत से नही बल्कि, अच्छे कार्य, अच्छे कर्म, अच्छी सोच, और अच्छे व्यवहार से महान बनता है जैसे सरोज खान जी। #RIPSarojKhan