Nojoto: Largest Storytelling Platform

खो जाने से पहले चल फिर से एक ख्वाब संजो ले, हम तु

खो जाने से पहले

चल फिर से एक ख्वाब संजो ले,
हम तुम मिल कर खुशियों के बीज बो लें,
जल्दी हकीकत होने की है सो जाने से पहले,
आओ मिल ले हम खो जाने से पहले।

मेरे बाहों के दरमियान धन का अंबार हो,
जो कभी खत्म ना हो ऐसा अपना प्यार हो,
महकेंगी फिजाएं फूलों के मुरझा जाने से पहले,
हम एक हो जाए एक दूजे में खो जाने से पहले।

हिस्सों में बांटी गई जो ज़िन्दगी तो खाली ही सही,
तुमने खुद को सौंपा है मुझे तो हक मेरा ही सही,
तुम चुपके से मेरी बाहों में आना अंधेरा हो जाने से पहले,
फिर हमे कोई ना जुदा कर पाए खो जाने से पहले।

ये चंद महीने बचे हैं इंतज़ार के खुश हो लो,
मायके के बाद दिन ससुराल के मुक्त हो लो,
मेरे फेरे लगाने होंगे सात फेरे हो जाने से पहले,
फिर तो जोड़ी जमेगी खुद में खो जाने से पहले। खो जाने से पहले

चल फिर से एक ख्वाब संजो ले,
हम तुम मिल कर खुशियों के बीज बो लें,
जल्दी हकीकत होने की है सो जाने से पहले,
आओ मिल ले हम खो जाने से पहले।

मेरे बाहों के दरमियान धन का अंबार हो,
खो जाने से पहले

चल फिर से एक ख्वाब संजो ले,
हम तुम मिल कर खुशियों के बीज बो लें,
जल्दी हकीकत होने की है सो जाने से पहले,
आओ मिल ले हम खो जाने से पहले।

मेरे बाहों के दरमियान धन का अंबार हो,
जो कभी खत्म ना हो ऐसा अपना प्यार हो,
महकेंगी फिजाएं फूलों के मुरझा जाने से पहले,
हम एक हो जाए एक दूजे में खो जाने से पहले।

हिस्सों में बांटी गई जो ज़िन्दगी तो खाली ही सही,
तुमने खुद को सौंपा है मुझे तो हक मेरा ही सही,
तुम चुपके से मेरी बाहों में आना अंधेरा हो जाने से पहले,
फिर हमे कोई ना जुदा कर पाए खो जाने से पहले।

ये चंद महीने बचे हैं इंतज़ार के खुश हो लो,
मायके के बाद दिन ससुराल के मुक्त हो लो,
मेरे फेरे लगाने होंगे सात फेरे हो जाने से पहले,
फिर तो जोड़ी जमेगी खुद में खो जाने से पहले। खो जाने से पहले

चल फिर से एक ख्वाब संजो ले,
हम तुम मिल कर खुशियों के बीज बो लें,
जल्दी हकीकत होने की है सो जाने से पहले,
आओ मिल ले हम खो जाने से पहले।

मेरे बाहों के दरमियान धन का अंबार हो,
sbhaskar7100

S. Bhaskar

New Creator