Nojoto: Largest Storytelling Platform

...सच कहूं ना ... तुम्हारे लफ्जों के बोझ तले दबा

...सच कहूं ना ...
तुम्हारे लफ्जों के 
बोझ तले दबा हुआ हूं मैं
तुम्हारे लफ्जों की आगोश में 
अब तलक खोया हुआ हूं मैं
न जाने ऐसी 
कौन सी हलफ़ दे गए तुम
एक अंधेरी रात में 
मुझसे जुदा हो गए तुम
कहा था ना तुमने ...
किसी से भी जिक्र ना करू तुम्हारा
 सच कहूं ना 
इतने अरसो से खुद को तो
 रोके रखा था मैंने
मगर मेरी कलम ...
कोशिश बहुत की मैंने 
जब भी कलम उठाता हूं 
तुमसे ही मेरे ख्याल शुरू होते हैं 
तुम पे ही खतम
अब...बस करो ये सितम
मुझे ऐसे हालात में कहां छोड़ गए तुम   
गुमनामी का समंदर है और तन्हा छोड़ गए तुम
...सच कहूं ना...
....कहा था ना तुमने.... #सच_कहूं_ना_कहा_था_ना_तुमने__ #New #Short #Love #Story  #HalfLove #Pain #Memories 📝  #Love #Like #Share #comments #follow_For_New_updates #Love #You #All 😘 ☺
...सच कहूं ना ...
तुम्हारे लफ्जों के 
बोझ तले दबा हुआ हूं मैं
तुम्हारे लफ्जों की आगोश में 
अब तलक खोया हुआ हूं मैं
न जाने ऐसी 
कौन सी हलफ़ दे गए तुम
एक अंधेरी रात में 
मुझसे जुदा हो गए तुम
कहा था ना तुमने ...
किसी से भी जिक्र ना करू तुम्हारा
 सच कहूं ना 
इतने अरसो से खुद को तो
 रोके रखा था मैंने
मगर मेरी कलम ...
कोशिश बहुत की मैंने 
जब भी कलम उठाता हूं 
तुमसे ही मेरे ख्याल शुरू होते हैं 
तुम पे ही खतम
अब...बस करो ये सितम
मुझे ऐसे हालात में कहां छोड़ गए तुम   
गुमनामी का समंदर है और तन्हा छोड़ गए तुम
...सच कहूं ना...
....कहा था ना तुमने.... #सच_कहूं_ना_कहा_था_ना_तुमने__ #New #Short #Love #Story  #HalfLove #Pain #Memories 📝  #Love #Like #Share #comments #follow_For_New_updates #Love #You #All 😘 ☺