Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी-कभी पंछी उड़ना चाहे पर इंसान दीवार बनाए, पिजरे

कभी-कभी पंछी उड़ना चाहे पर इंसान दीवार
बनाए, पिजरे मे पंछी को घुटाऐ कैदी
बनाए, खुद कभी बंद कमरे मे बिना
पंखे के ना रह पाए, दाना पानी दे, सोने
के पिजरे मे भी रखे पर पंछी छटपटाऐ
बाहर जंगल, ताजी हवा का सुकून पाना
चाहे पर उम्र भर जब तक जीता हैं, घुट
घुट के मर जाए उसकी रूह ही पिजरे की
दहलीज पार कर पाए, कोई भी पंछी को
पिजरे मे ना डाले ऐसा इंसान पाप का भागी
दार कहलाए!!

©Pooja Udeshi
  #Panchi #कैद #prison
#POOJAUDESHI