ख़्वाब बड़े, सपने बड़े, उनको पूरी करने की, जिद पे हम अड़े। ना जाने राहो में कितने मिले, अब भला किसे और क्या ही करे गिले-शिकवा, बीती बातों को चलो करे दफा। ऐ!!! मन मेरे, थोड़ा हौसला जुटा, कदम बढा, और आगे बढता जा, तू है क्या, तुझको है पता, खुद को साबित कर दिखा। तेरा हौसला है हर चुनौतियों से बड़ा।। #हौसला #जुटा #आगे #बढ़ता जा #Art