Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुद को मौन रहने में बहुत मदद मिलती है खुद कोई चि

खुद को मौन रहने में बहुत मदद मिलती है 
खुद कोई  चिल्लाकर लोग चुप हो जायेगें
ताजगी चेहरे पर हो सिर्फ तुम एक मीठी मुस्कान दो 
सभी को प्यारे लगोगे इसका तुम मत प्रमान दो 
एक छोटे से प्रकाश  से कली खिलती है
खिलने की प्रक्रिया में वो प्रकाश  से मिलती है
"विकल"तुम मुस्कराके बताओ मौन की बातें 
कि ईश्वर  साक्षात्कार करने जरूर आता है
असीम शान्ति में वो दूर खणा मुस्कराता है

©Jitendra Singh #जितेन्द्रसिंहविकल
खुद को मौन रहने में बहुत मदद मिलती है 
खुद कोई  चिल्लाकर लोग चुप हो जायेगें
ताजगी चेहरे पर हो सिर्फ तुम एक मीठी मुस्कान दो 
सभी को प्यारे लगोगे इसका तुम मत प्रमान दो 
एक छोटे से प्रकाश  से कली खिलती है
खिलने की प्रक्रिया में वो प्रकाश  से मिलती है
"विकल"तुम मुस्कराके बताओ मौन की बातें 
कि ईश्वर  साक्षात्कार करने जरूर आता है
असीम शान्ति में वो दूर खणा मुस्कराता है

©Jitendra Singh #जितेन्द्रसिंहविकल