खुद को मौन रहने में बहुत मदद मिलती है खुद कोई चिल्लाकर लोग चुप हो जायेगें ताजगी चेहरे पर हो सिर्फ तुम एक मीठी मुस्कान दो सभी को प्यारे लगोगे इसका तुम मत प्रमान दो एक छोटे से प्रकाश से कली खिलती है खिलने की प्रक्रिया में वो प्रकाश से मिलती है "विकल"तुम मुस्कराके बताओ मौन की बातें कि ईश्वर साक्षात्कार करने जरूर आता है असीम शान्ति में वो दूर खणा मुस्कराता है ©Jitendra Singh #जितेन्द्रसिंहविकल