Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी में क्या कमी है, दो वक्त की रोटी हमारे नसीब

जिंदगी में क्या कमी है,
दो वक्त की रोटी हमारे नसीब की तो हमको मिली ही है ,

सवेरे सूरज साथ देता ही है,
और रात में चांद हमसफर बनने के लिए तैयार है ही,

नदिया आज भी निश्चल मन से ,
हर प्राणी को पानी देने के लिए तैयार है,

जानवर भी तो बस प्यार के ही मोहताज है,
एक इंसान ही है जो बदलता हरदम अपने अल्फाज है,

किसी से कोई शिकायत नहीं,
बस इंसान ही जहरीला सांप है!!!


 सोचते हैं,
ज़िन्दगी में क्या कमी है।
#क्याकमीहै #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
जिंदगी में क्या कमी है,
दो वक्त की रोटी हमारे नसीब की तो हमको मिली ही है ,

सवेरे सूरज साथ देता ही है,
और रात में चांद हमसफर बनने के लिए तैयार है ही,

नदिया आज भी निश्चल मन से ,
हर प्राणी को पानी देने के लिए तैयार है,

जानवर भी तो बस प्यार के ही मोहताज है,
एक इंसान ही है जो बदलता हरदम अपने अल्फाज है,

किसी से कोई शिकायत नहीं,
बस इंसान ही जहरीला सांप है!!!


 सोचते हैं,
ज़िन्दगी में क्या कमी है।
#क्याकमीहै #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi