Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैंने कोशिश किया था यार जो जैसा था वैसा ही

White  मैंने कोशिश किया था यार 
जो जैसा था वैसा ही रह जाये दरमिया हमारे
 पर शायद मेरी कोशिश अधुरी रह गई
 या कसूर मेरे झुठे हंसी का है
जो   छुपा  ले  गये  दर्द सारे ।

मैंने इतंजार किया था यार 
  तेरे    आने का  
पर शायद तेरे यारों का काफिला बढ़ गये
 या खता मेरी निगाहों  का है 
जो देख ना सके 
तुझे किसी और के साथ आते हुए।।

 मैंने पुकारा था यार 
पर शायद  भीड़ में  दब गया आवाज मेरा 
या‌  कुसुर मेरे ख़ामोशियों का है 
जो  बता ना सके
क्या   थे तुम   मेरे   लिए 
खैर .....
   जो भी है , जैसा है  यार 
.... तुम जिम्मेदार नहीं हो  
इन बिगड़ते हालातों का 
जो है शायद  बस यहीं लिखे थे 
तकदीर हमारे 
चाहत, ख्वाहिश,आरज़ू ,
सब है साथ चलने को 
पर वक्त  के ख़िलाफत ने 
बदल दिये रिश्तों  के मायने हमारे....
ऋचा शर्मा

©richa 
  #sad_shayari  #neversaybye #onesidefriendship  #goodbye #richawrites  #sharmajikibeti