Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे हाथ की रेखाओं में ढूंढने बैठी जब मैं खुद

तुम्हारे हाथ की रेखाओं में
ढूंढने बैठी जब मैं खुद को
छोटी से छोटी रेखा देखी
हर चक्र देखा
बहुत टटोला
मैं कहीं नहीं मिली
दुखी हो कर मुझे रोना आया
मैंने तुम्हारा हाथ झटक दिया
और चेहरा छुपा लिया तुम्हारे पैरों में
फिर अचानक मेरी नज़र पड़ी
तुम्हारे तलवे के गाढ़े काले तिल पे
जो बहुत खिल रहा था तुम्हारे रंग से
मैं सब दुख भूल के मुस्कुरा उठी 
इस से सुंदर जगह मेरे लिए कोई नहीं

©Manali Rohan
  #manalirohan