इक तो दिसम्बर की ये सर्द बर्फ़ीली हवाएं, तिस पर जलाये ये बरसात..!! दिन बन जाये मेरा भी,गर, मुझे छू जाये तेरे गर्म मख़मली हाथ.. गिले शिक़वे का कोई दौर ना हो, सिर्फ़ हम दोनों हो कोई और न हो तन्हाई की इस आलम में, हम तुम कुछ वक़्त तो गुज़र लें साथ साथ..!! #हनु तुम्हारे गर्म हाथों की गर्मी रूह में जमी बर्फ़ को पिघला देती है। #गर्महाथ #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #love #lovequotes #poetry #yqhindi Best YQ Hindi Quotes Best of YourQuote Poetry Best YQ Urdu Quotes Sonali Gupta