Nojoto: Largest Storytelling Platform

White *मेहनत का पैसा* जिसने खुद मेहनत करके पैसा क

White *मेहनत का पैसा* 
जिसने खुद मेहनत करके पैसा कमाया है वो एक एक पैसे की क़दर करता है। वो कभी दिखावे में पैसा बर्बाद नहीं करता है, ना ही फिजूलखर्ची.करता है । पैसे का ऊल जलूल उपयोग वही करते हैं जिनको कमी कमाई दौलत किसी भी वजह से मिल जाती है, चाहे विरासत में या किसी धनवान से शादी करके । 
वैसे भी जरूरत और दिखावे में फर्क होता है जो कोई भी अकलमंद देखकर समझ सकता है कि सामने वाला दिखावा कर रहा है या असलियत में ऐसा ही है। इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका रहन सहन साधारण है तो आपकी जेब में पैसा भी सीमित ही होगा । 
दान देने की हैसियत रखने वाले लोग अधिकतर सिंपल ही होते हैं । दिखावा तो वही करते हैं जो असलियत में कम कमाने वाले होते हैं जिनका हाथ महीने के आखिरी दिनों में तंग हो जाता है । या बिना कमाये कुबेर का खजाना हाथ लग जाता है ।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत 
 15 अक्टूबर 2024

©Pratibha Dwivedi urf muskan  गोल्डन कोट्स इन हिंदी लाइफ कोट्स 'हिंदी कोट्स' कोट्स#प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो #हिंदी  Sunitashatruhansingh Netam  Ayesha Aarya Singh  Ankita Tantuway  जयश्री_RAM  –Varsha Shukla
White *मेहनत का पैसा* 
जिसने खुद मेहनत करके पैसा कमाया है वो एक एक पैसे की क़दर करता है। वो कभी दिखावे में पैसा बर्बाद नहीं करता है, ना ही फिजूलखर्ची.करता है । पैसे का ऊल जलूल उपयोग वही करते हैं जिनको कमी कमाई दौलत किसी भी वजह से मिल जाती है, चाहे विरासत में या किसी धनवान से शादी करके । 
वैसे भी जरूरत और दिखावे में फर्क होता है जो कोई भी अकलमंद देखकर समझ सकता है कि सामने वाला दिखावा कर रहा है या असलियत में ऐसा ही है। इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका रहन सहन साधारण है तो आपकी जेब में पैसा भी सीमित ही होगा । 
दान देने की हैसियत रखने वाले लोग अधिकतर सिंपल ही होते हैं । दिखावा तो वही करते हैं जो असलियत में कम कमाने वाले होते हैं जिनका हाथ महीने के आखिरी दिनों में तंग हो जाता है । या बिना कमाये कुबेर का खजाना हाथ लग जाता है ।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत 
 15 अक्टूबर 2024

©Pratibha Dwivedi urf muskan  गोल्डन कोट्स इन हिंदी लाइफ कोट्स 'हिंदी कोट्स' कोट्स#प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो #हिंदी  Sunitashatruhansingh Netam  Ayesha Aarya Singh  Ankita Tantuway  जयश्री_RAM  –Varsha Shukla