अपने दिल में तनाव मत पालो ये बिषैले सर्प है इसे चित में मत पालो तनहाई में वो खुशी के पल को याद करो फिर कोरे कागज लो और लिख डालो पुराने यार से एक पुनम की रात मिलो जिगर के हर काले जख्म को दिखा डालो जीवन बडी है कीमती इसे जहां से मत फेंको हल होगी जरुर हर मुश्किलों का पहले तनाव को तुम दिल से निकालो __मिथुन__ #No_Tobacco_Day