Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने दिल में तनाव मत पालो ये बिषैले सर्प है इसे च

अपने दिल में तनाव मत पालो 
ये बिषैले सर्प है इसे चित में मत पालो 
तनहाई में वो खुशी के पल को याद करो 
फिर कोरे कागज लो और लिख डालो

पुराने यार से एक पुनम की रात मिलो 
जिगर के हर काले जख्म को दिखा डालो

जीवन बडी है कीमती इसे जहां से मत फेंको 
हल होगी जरुर हर मुश्किलों का
        पहले तनाव को तुम दिल से निकालो 

                                        __मिथुन__ #No_Tobacco_Day
अपने दिल में तनाव मत पालो 
ये बिषैले सर्प है इसे चित में मत पालो 
तनहाई में वो खुशी के पल को याद करो 
फिर कोरे कागज लो और लिख डालो

पुराने यार से एक पुनम की रात मिलो 
जिगर के हर काले जख्म को दिखा डालो

जीवन बडी है कीमती इसे जहां से मत फेंको 
हल होगी जरुर हर मुश्किलों का
        पहले तनाव को तुम दिल से निकालो 

                                        __मिथुन__ #No_Tobacco_Day
mithunkumar6700

Mithun kumar

New Creator