Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी भी कार्य करने के पीछे आपकी इंटेंशन आपकी सोंच

किसी भी कार्य करने के पीछे आपकी इंटेंशन 
आपकी सोंच का पारदर्शी, स्पष्ट और सुदृण 
होनी बहुत आवश्यक है ! अच्छा होना और 
अच्छा होने का अभिनय करना ये दोनों अलग 
चीजें हैं, आपको शब्दों को, एक्शन्स को और 
एक्सप्रेशन्स को याद रखने की आवश्यकता नहीं 
पड़ती। जिसके परिणामस्वरूप आपको ऊर्जा, 
मस्तिष्क और समय का बेहतरीन व सकारात्मक 
उपयोग कर सकते हैं! अच्छा बनने और अच्छा 
करने का बहाना नहीं नीयत चाहिये होती है!
इसलिये जो भी कार्य कीजिये वो अच्छी नीयत 
से कीजिये ।
हां, एक बात तो तय है कि अगर अच्छी नीयत है 
तब परेशानियां आएंगी विचलित भी करेंगी लेकिन 
झुकना मत, टूटना मत, धैर्य और साहस बनाये 
रखना, जल्दी ही आप देखेंगे सब कुछ बदलने 
लग जायेगा, जो आप चाहते हैं वो मिलना शुरू 
हो जाएगा और आपकी पूरी दुनिया खूबसूरत 
हो जायेगी!
©uvsays #intenstons
#work_patterns
#be_transparent
#be_real
#be_strong
#be_clear
#procrastination
#positive_thoughts
किसी भी कार्य करने के पीछे आपकी इंटेंशन 
आपकी सोंच का पारदर्शी, स्पष्ट और सुदृण 
होनी बहुत आवश्यक है ! अच्छा होना और 
अच्छा होने का अभिनय करना ये दोनों अलग 
चीजें हैं, आपको शब्दों को, एक्शन्स को और 
एक्सप्रेशन्स को याद रखने की आवश्यकता नहीं 
पड़ती। जिसके परिणामस्वरूप आपको ऊर्जा, 
मस्तिष्क और समय का बेहतरीन व सकारात्मक 
उपयोग कर सकते हैं! अच्छा बनने और अच्छा 
करने का बहाना नहीं नीयत चाहिये होती है!
इसलिये जो भी कार्य कीजिये वो अच्छी नीयत 
से कीजिये ।
हां, एक बात तो तय है कि अगर अच्छी नीयत है 
तब परेशानियां आएंगी विचलित भी करेंगी लेकिन 
झुकना मत, टूटना मत, धैर्य और साहस बनाये 
रखना, जल्दी ही आप देखेंगे सब कुछ बदलने 
लग जायेगा, जो आप चाहते हैं वो मिलना शुरू 
हो जाएगा और आपकी पूरी दुनिया खूबसूरत 
हो जायेगी!
©uvsays #intenstons
#work_patterns
#be_transparent
#be_real
#be_strong
#be_clear
#procrastination
#positive_thoughts