Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुलिस्तां हो जाएगी, कद्रदान हो जाएगी, खूबसूरत हो ज

गुलिस्तां हो जाएगी, कद्रदान हो जाएगी,
खूबसूरत हो जाएगी, मेहरबान हो जाएगी।
मुझे भूलने की कोशिश, करनी हैं बस तुम्हें,
देखना जिंदगी बड़ी, आसान हो जाएगी।।

दिल से उखड़ा हुआ, काफिर सा लगता हूं,
कोई पसंद आता ही नहीं, मैं मुसाफ़िर लगता हूं।
मैं वो दाग हूं हटाकर जिसे, तुम्हारी शान सी हो जाएगी,
देखना जिंदगी बड़ी, आसान हो जाएगी।।

मेरी परेशानियों को बिन मतलब, ढोते रहोगे तुम,
फिर झांकोगे दिल में मेरे, और रोते रहोगे तुम।
साथ मेंरें आरज़ू तुम्हारी, बेजु़बान हो जाएगी,
मुझसे दूर जाकर देखना, जिंदगी बड़ी आसान हो जाएगी।। #shaayavita #zindagi #dooriyan #doori #aasaan #jaayaz #brokenheart #nojoto
गुलिस्तां हो जाएगी, कद्रदान हो जाएगी,
खूबसूरत हो जाएगी, मेहरबान हो जाएगी।
मुझे भूलने की कोशिश, करनी हैं बस तुम्हें,
देखना जिंदगी बड़ी, आसान हो जाएगी।।

दिल से उखड़ा हुआ, काफिर सा लगता हूं,
कोई पसंद आता ही नहीं, मैं मुसाफ़िर लगता हूं।
मैं वो दाग हूं हटाकर जिसे, तुम्हारी शान सी हो जाएगी,
देखना जिंदगी बड़ी, आसान हो जाएगी।।

मेरी परेशानियों को बिन मतलब, ढोते रहोगे तुम,
फिर झांकोगे दिल में मेरे, और रोते रहोगे तुम।
साथ मेंरें आरज़ू तुम्हारी, बेजु़बान हो जाएगी,
मुझसे दूर जाकर देखना, जिंदगी बड़ी आसान हो जाएगी।। #shaayavita #zindagi #dooriyan #doori #aasaan #jaayaz #brokenheart #nojoto
rahulkaushik6608

Arc Kay

Bronze Star
New Creator