साहिल पर खड़े हो कर तुम लाख आवाज़ दो मुझे अब लौटकर फिर ना आयेंगे हम मजधार में फसी मोरी नइया अब लहरें जिधर चाहें उधर अब ले जाये तेरी यादों को आगें लेकर बढ़ी नइया तुझसे ही प्यार हैं अब लौट कर न आयेंगे हम साहिल पर खड़े हो कर तुम लाख आवाज़ दो मुझे नइया मोरी अब आगें बड़ी अब जिस साहिल पर मोरी नइया रूकेगी जीवन की डोर आगें बढेगी वहीं तुझसे ही प्यार हैं अब लौट कर हम न आयेंगे हम साहिल पर खड़े हो कर तुम लाख आवाज़ दो मुझे अब लौट कर हम न आयेंगे हम ।।। #sahil #yq #love #secret #Arif