White 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💗 मोहब्बत की रात , मोहब्बत की बात 💗 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 बन जाओ बरसात , खुद को भिगोना चाहता हूँ छोड़ कर सारी दुनिया सिर्फ़ तुम्हारा होना चाहता हूँ करती हो मोहब्बत मुझसे अपने दिल और जान से मैं भी अपनी ज़िन्दगी में तुम्हारे हसीन ख्वाब संजोना चाहता हूँ क्या फायदा होश में रहने का आज के ज़माने में गले से लगा कर तुमको तुम्हारी बाहों में खोना चाहता हूँ इश्क़ दे हर पल खुशियां यह जरूरी तो नहीं कभी कभी तुम्हारे इंतज़ार में रोना चाहता हूँ जागता रहता हूँ आज कल तुम्हारे ख्यालों बन कर तुम्हारा चाँद , तुम्हारे संग तन्हा रातों में सोना चाहता हूँ निभा कर मोहब्बत का हर वादा , चाहत का हर इरादा मैंने आने वाली नस्ल में वफ़ा का बीज बोना चाहता हूँ 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji ♥️🌟 इश्क़ की जात 🌟♥️ ♥️🌟 इश्क़ की बात 🌟♥️ #love_shayari #Sethiji #7oct #Trending