तेरे जैसा यार कहाँ तेरे जैसा यार कहां तुमसे ही है मेरा याराना, ए दोस्त में तुमसे जब भी मिलता हूं अपने सारे ग़म भुल जाता हूं, और तु मेरा यार है ये कहकर गर्व से फुल जाता हूं, मुझे याद है तुमने मेरे बुरे वक्त में मेरा हाथ थामा था, मैं तेरे साथ हूं ये कहकर मेरा हर दर्द बांटा था, अजी ना है हमारी दोस्ती का कोई जोड़ यहां ऐ मेरे दोस्त तेरे जैसा यार कहां । #दिसंबर#चैलेंज#नोजोटोहिन्दी#कविता #फ्रेंडशिप