"गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर, " तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर, "जो होगा वो होकर रहेगा तू कल की फिकर में, "अपनी आज की हँसी बर्बाद ना कर, " हंस मरते हुए भी गाता है और मोर नाचते हुए भी रोता है, "ये जिंदगी का फंडा है, दुखों वाली रात निंद नहीं आती और खुशी वाली रात कौन सोता है..... ©Srashti Tyagi #Zindagi❤ sad quotes