White कृष्ण पक्ष की रात है, तम का मिले न छोर। दीपक के आलोक से, उजियाला हर ओर।। प्रगटे हैं हनुमान प्रभु, नहीं हर्ष का ठौर। पाप डरै हरि भगत ख़ुश, उजियारा हर ओर।। सत्यभामा हॉंकें रथ , करते कृष्ण प्रहार। कातिक चौदस किशन पख, नरकासुर की हार।। नरकासुर का अन्त कर, किया भक्त उद्धार। भक्त मनाते हर्ष भर, खुशियों का त्योहार।। ©Shiv Narayan Saxena #diwali_wishes नर्क-चौदस पर शुभकामनाएं.