अकेली ज़िंदगी अकेली ज़िंदगी जीने की अब हमें आदत हो गई है इस अकेलेपन से हमको चाहत हो गई है हर अच्छे या बुरे हाल में जीना सीख लिया है हमने कोई भी चीज़ अब हमें लुभाती नहीं है जो हुआ उसे नहीं सोचते हम अब अपने आज में जीने की हमें नसीहत मिल गई है कोई साथ हो तो लगता है अच्छा ही ना हो कोई तो भी किसीसे शिकायत हमें नहीं है #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #kkpc21 #विशेषप्रतियोगिता #rzwotm #restzone #ps_writeups #yqdidi Pic credit google